मिहोना, 14 सितम्बर। भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारेट में हिन्दी दिवस के अवसर पर साहित्यकार एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संभागीय संयोजक हरीबाबू निराला का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर निराला ने अपनी छिडकाव के माध्यम से सभी को भावविभोर कर दिया। समाजसेवी राजबल सिंह द्वारा उन्हें अंग वस्त्र एवं श्रीफल तथा लिफाफा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष विकाश बौहरे एवं अतिथि रामपाल बाबा, जगराम गोस्वामी उपस्थित रहे। अन्य लोगों में रामेश्वर सिंह, अवधेश गंगवाल, अयोध्या कुशवाहा, रामकुमार गुप्ता, सुनील भारद्वाज, पन्नालाल, शिवचरण, राममोहन प्रजापति आदि उपस्थित रहे। मण्डल अध्यक्ष बौहरे ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि साहित्यकार समाज का दर्पण होता है, वह समाज में जन जागरण का काम करता है, निरालाजी द्वारा लिखित साहित्य अत्यंत सराहनी एवं महत्वपूर्ण है।