नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श एवं निदान शिविर रविवार को

भिण्ड, 14 सितम्बर। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा द्वारा चलाए जा रहे सतत सेवा कार्यों की श्रृंखला में 15 सितंबर रविवार को नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
परिषद के सचिव राजमणि शर्मा एवं आयोजन कर्ताओं ने संयुक्त रूप से ने बताया कि द हार्ट केयर सेंटर ग्वालियर के सहयोग से डॉ. आशीष चौहान की उपस्थिति में 15 सितंबर को नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बंसल क्लीनिक, डॉक्टर लाइन भिण्ड में किया जाएगा। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी की जांच चिकित्सक के परामर्श अनुसार नि:शुल्क रहेगी।