सिंध नदी के किनारे 33, क्वारी के किनारे 17 गांवों में अलर्ट

-जिले में भारी बारिश, क्वारी नदी खतरे के निशान पर, सिंध का जलस्तर बढा

भिण्ड, 12 सितम्बर। जिले में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जहां लोगों की दिनचर्या पर असर पडा है, वहीं मढीखेडा बांध और पिलुआ बांध से पानी छोडे जाने के कारण सिंध और क्वारी नदी का जलस्तर निरंतर बढता जा रहा है। इससे इन नदियों के किनारे बसे गांवों के लोगों की परेशानी निरंतर बढती जा रही है।
जिले में बुधवार की अलसुबह करीब चार बजे से तेज बारिश शुरू हो गई है। यह बारिश खबर लिखे जाने तक निरंतर जारी है। अभी भी आसमान पर बादल छाए हुए हैं और कभी रुक-रुक कर तो कभी तेज बारिश हो रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश की निरंतरता शुक्रवार तक रह सकती है। उधर मुरैना जिले के कोतवाल व पिलुआ बांध के गेट खेल दिए गए हैं, इससे भिण्ड जिले गोहद क्षेत्र में बहने वाली सांक नदी एवं गोरमी तथा भिण्ड क्षेत्र में बहने वाली क्वारी नदी का जलस्तर निरंतर बढता जा रहा है। क्वारी नदी खतरे के निशान तक पहुंच गई है। उधर तेज बारिश के चलते शिवपुरी जिले के मडीखेडा बांध के गेट खोल दिए जाने से सिंध नदी में जल स्तर लगातार बढ रहा है। इससे जिले के लहार, मिहोना, रौन एवं भिण्ड क्षेत्र के करीब 33 गांव प्रभावित हो रहे हैं।
सिंध किनारे 33 गांवों में अलर्ट
सिंध नदी में बढते जलस्तर की वजह से लहार क्षेत्र के ग्राम लिलवारी, लगदुआ, बरहा, केशवगढ, अजनार, मढौरी, रूहानी, सींगपुरा, सिजरौली गांव प्रभावित होंगे। इसी प्रकार मिहोना क्षेत्र के धौरह, पर्रायच, बढेतर, मटियावली खुर्द तथा रौन क्षेत्र के इन्दुर्खी, कौंध की मडैयां, निवसाई, माहवार, रैमजा, मेंहदा, पढौरा, दोहाई, हिलगवां में भी अलर्ट है। इसी प्रकार मेहगांव क्षेत्र के सांदुरी, बढरौली, बछरैटा, रारेडी खुर्द, बरैइी, खेरिया सिंध और कछार गांव में अलर्ट जारी है।
क्वारी किनारे के 17 गांवों में अलर्ट
जिले में बह रही क्वारी नदी के बढते जलस्तर के कारण नदी किनारे बसे 17 गांव प्रभावित होंगे। इनमें गोरमी क्षेत्र के हरीक्षा, सिकरौदा, पोरसा, सुका.ड, आरौली, कुटरौली, खैरा, कचनाव, चंदेनी गांवों के नजदीक पानी पहुंच गया है। उधर भिण्ड क्षेत्र में क्वारी नदी के किनारे बसे ग्राम बघेडी, ईंगुरी, बगुलरी, कचौंगरा, परसौना, मिरचौली, बझाई का मजरा, रमपुरा का मजरा, नागौर गांवों में अलर्ट जारी है।
चम्बल नदी का बढ रहा जलस्तर
जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते चम्बल नदी का जलस्तर निरंतर बढता जा रहा है। इससे चम्बल नदी के आसपास बसे करीब आधा दर्जन गांव प्रभावित होने की संभावना है।

इनका कहना है-

लगातार होने वाली तेज बारिश के चलते मढीखेडा बांध से पानी छोडा जा रहा है। जिसके कारण सिंध नदी में जलस्तर बढ रहा है। सिंध नदी के किनारे बसे गांव के लोग सतर्क रहें और सुरक्षित स्थान पर रहें।
विजय सिंह यादव, एसडीएम लहार