गुरू के दिए संस्कार शिष्य को आगे बढाने में अग्रणी : शर्मा

-भाविप का गुरूवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 11 सितम्बर। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा गुरूवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को शहर के मॉडल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. डीके शर्मा की अध्यक्षता में बतौर मुख्य अतिथि पत्रकार अनिल शर्मा मौजूद रहे। साथ ही श्रीमती सुषमा जैन, प्राचार्य अभय सक्सेना मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव राजमणि शर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद एक सेवा एवं संस्कार, उन्मुख गैर राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है, जो मानव जीवन के सभी क्षेत्रों संस्कृति, समाज, शिक्षा, नीति, अध्यात्म, राष्ट्र प्रेम आदि में भारत के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि गुरूवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में विनम्रता का भाव विकसित करना इसका मूल्य भाव है। बच्चों को अपने माता-पिता, गुरुओं का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि उनके आशीर्वाद से ही अपने जीवन में सफलता पाने में सक्षम हो सकेंगे। एक अच्छे गुरू का महत्वपूर्ण कार्य होता है बाल विकास, शिक्षा के माध्यम से समाज के साथियों का निर्माण करना और राष्ट्रीय निर्माण में मदद करना। गुरू के दिए संस्कार शिष्य को आगे बढने में मददगार साबित होते हैं।
शाखा अध्यक्ष कमलेश सैंथिया ने भारत विकास परिषद के पांच सूत्र संपर्क सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. डीके शर्मा ने कहा कि परिषद के जो पांच प्रण हैं वही उसकी आत्मा है। स्वास्थ्य का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। यदि हम सभी जीवन को बेहतर ढंग से जीना चाहते हैं तो बाहर की चीज़ों को खाने से बचना चाहिए। साथ ही मच्छर जनित रोगों के उन्मूलन हेतु डेंगू एमलेरिया को लेकर जागरुकता हेतु बच्चों से कहा कि आस-पास जल संग्रह ना होने दे और घर मे रखे हुए पानी की नियमित निकासी करें। हर हफ्ते घर मे रखे हुए पानी को बदलते रहना चाहिए, छत पर रखी पानी की टंकियों को ढंक कर रखें, जिससे की हम मलेरिया एवं डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से बचें।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शाखा उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने गुस्वंदन छात्र अभिनंदन अंतर्गत सामूहिक रूप से सदाचार व गुरुओं के सम्मान की शपथ दिलाई। इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले करीब एक दर्जन विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व मैडल से सम्मानित किया गया। साथ ही आगामी शिक्षक सम्मान हेतु विद्यालय परिवार से दो शिक्षकों को नामांकित कर सम्मानित किया गया।