– नगर में लगातार बढ रही चोरी की वारदातें, आरोपी नहीं आ रही पकड में
भिण्ड, 10 सितम्बर। दबोह नगर के बीज गोदाम के पास बाईपास पर बने मकान में दिन दहाडे चोरों ने चोरी को अंजाम दे दिया और घर मे रखे सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। फरियादी रामवीर पाल ने पुलिस को बतायाकि चोरी गए गहनों की कीमत करीब तीन लाख रुपए है, जिनमें सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, तोडिया और अन्य जेवर शामिल हैं।
यहां बता दें कि मकान मालिक रामवीर पाल विद्युत विभाग दबोह में पदस्थ है। उन्होंने बताया कि मैं दोपहर को अपनी ड्यूटी पर गया था, मेरी पत्नी मोरछट सिराने के लिए रिश्तेदार के यहां बाहर गई हुई थी। मैं अपनी ड्यूटी से जब दोपहर 1:30 बजे घर आया तो मकान के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने उसी कमरे को निशाना बनाया जिसमें हमारी पत्नी के गहने रखे हुए थे। अन्य किसी कमरे में नहीं गए है। दबोह के इतिहास में यह पहली बारदात है। नगर में चोरों ने दिनदहाडे चोरी को अंजाम देकर दबोह पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। गौरतलब कि बात यह है कि जहां चोरी हुई है वहीं पास में एक मकान बन रहा है, जहां लेबर काम कर रही है। फिर भी चोर दिनदहाडे चोरी को अंजाम देकर निकल गए। फिलहाल दबोह पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की लिखा पढी तथा नक्सा बना लाई है। लेकिन खबर लिखे जाने तक एफआई आर दर्ज नहीं की गई है।
लगातार बढ रही चोरी की वारदातें, आरोपी पुलिस की पकड से दूर
दबोह नगर में लगातार चोरियों का ग्राफ बढता जा रहा है और स्थानीय थाना पुलिस की पकड से अपराधी कोसो दूर नजर आ रहे हैं। ज्ञात रहे कि गत रोज पहले भी नगर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, परंतु अब तक आरोपी पुलिस की पकड से कोसो दूर है। वहीं सूत्र बता रहे हैं कि सोमवार की रात करीब 8:30 बजे चौक मोहल्ला स्तिथ कुछ लोगों ने डब्बू पाल के मकान पर भी घुसने की कोशिश की थी। लेकिन तब मोहल्ले के बच्चों ने शोर मचा दिया, वैसे ही वह भाग खडे हुए। लोगों ने बताया कि वह आपचे मोटर साइकिल से आए थे। फिलहाल तो इतना कहा जा सकता है कि अगर जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए तो नगर में चोरियों का ग्राफ बढने में देर नहीं लगेगी।