-यूनियन ने करवाया सफाई काम बंद, मुकद्दमा दर्ज के बाद लौटे काम पर
भिण्ड, 10 सितम्बर। नगर पालिका गोहद में कार्यरत सफाई कर्मचारी मेठ जितेन्द्र वाल्मीकि के साथ वार्ड क्र.18 के पार्षद पति मुनेश तोमर ने सफाई कार्य को लेकर जातिगत अपमानित करते हुए मारपीट की जिसकी सूचना मिलते ही राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुड्डू वाल्मीकि नगर पालिका गोहद में पहुंचकर सभी सफाई कर्मचारियों को एकत्रित कर सफाई काम बंद हडताल कर दी तथा पुलिस अधीक्षक से उक्त घटना के बारे में अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से संज्ञान लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तभी सभी सफाई कर्मचारी गोहद चौराहा थाना पहुंचे और आरोपी पार्षद पति मुनेश तोमर के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351 तथा एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कराया। उसके बाद सभी सफाई कर्मचारी कार्य पर लौटे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष गुड्डू वाल्मीकि ने कहा कि वाल्मीकि एवं स्वच्छकार समाज दिन-रात मेहनत कर देश को स्वच्छ एवं आम जनता को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, उनके साथ इस प्रकार का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति होती है तो संपूर्ण जिले में सफाई काम बंद हडताल की जाएगी। इस मौके पर सीएमओ प्रीतम मांझी एवं सैकडों महिला व पुरुष सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।