सडक हादसे रोकने की गति अवरोधक बनाने की मांग

-विधायक प्रतिनिधि ने एसडीएम को दिया आवेदन

भिण्ड, 10 सितम्बर। गोहद जनपद क्षेत्र के बाराहेड मार्ग पर गति अवरोधक व पीली बत्ती लगाने की मांग को लेकर गोहद विधायक प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह तोमर ने एसडीएम को आवेदन सौंपा।
उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया कि बाराहेड मार्ग पर आए दिन सडक हादसे हो रहे हैं। जिसमे लोग जान गवा रहे हैं। अभी हाल ही में तीन दिन पूर्व एक्सीडेंट में दो लोगों की जान जा चुकी है। इस तरह के हादसों में विगत वर्ष में 15 से 20 लोगों की जान चली गई। उन्होंने इन हादसों को रोकने के लिए उपरोक्त स्थान पर गति अवरोधक व पीली बत्ती लगाने की मांग की है।