– मुख्य द्वार पर शटर नहीं होने से चोर भी घरों में कर जाते प्रवेश
भिण्ड, 10 सितम्बर। आलमपुर बाजार में पाण्डेय भवन के ठीक सामने नगर परिषद द्वारा बनवाए गए कॉम्प्लेक्स के मुख्य द्वार पर शटर न होने के कारण कॉम्प्लेक्स के अंदर आवारा पशुओं का जमावडा लगा रहता है। जिससे संपूर्ण कॉम्प्लेक्स में गंदगी पसरी हुई है।
कॉम्प्लेक्स के अंदर दुकानें खोले व्यापारियों का कहना है कि मुख्य द्वार पर शटर या गेट न लगा होने के कारण रात्रि के समय शराब पीने वाले लोग कॉम्प्लेक्स के अंदर घुस जाते हैं और उसके अंदर शराब का सेवन करते हैं। यदि कॉम्प्लेक्स के अंदर देखा जाए तो कई जगह शराब की खाली क्वार्टर पडे दिखाई देंगे। जब व्यापारी उन्हें कॉम्प्लेक्स के अंदर शराब पीने से रोक टोक करते हैं तो वह व्यापारियों से विवाद करने पर आ जाते हैं। कॉम्प्लेक्स के मुख्य द्वार पर शटर या गेट न लगा होने की बजह से विगत माह पूर्व अज्ञात चोर कॉम्प्लेक्स के अंदर प्रवेश कर उसकी सीडियों (जीना) के सहारे मनोज कस्तवार के घर में प्रवेश कर गए थे और मनोज कस्तवार के यहां से लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने व नगदी लेकर चंपत हो गए थे। उस समय भी व्यापारियों व आस-पास रहने वाले लोगों ने नगर परिषद अधिकारी कर्मचारियों से कॉम्प्लेक्स के मुख्य द्वार पर शटर या गेट लगबाने की मांग की थी। लेकिन नगर परिषद आलमपुर द्वारा आज दिन तक कॉम्प्लेक्स के मुख्य द्वार पर गेट या शटर नहीं लगबाई गई। कॉम्प्लेक्स का मुख्य द्वार खुला होने के कारण आस-पास के लोगों में चोरों का भय बना हुआ है। व्यापारियों सहित मोहल्ला के लोगों ने ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी आलमपुर से मांग की है कि कॉम्प्लेक्स में जल्द ही शटर या गेट लगवाया जाए।