भिण्ड, 10 सितम्बर। आलमपुर में मौरियाऊ तालाब पर मौर छठ के मौके पर मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर के लगभग एक सैकडा से ज्यादा नवविवाहित वर-वधू की मौर और मौरी विसर्जित की गई।
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मौर छठ मेले का आयोजन किया जाता है। आलमपुर में इस दौरान मौरियाऊ तालाब पर पहुंचकर महिलाओं ने मौर विसर्जित किए। इसे सूर्य षष्ठी व्रत या मौहर छठ के नाम से भी जाना जाता है। भगवान सूर्य को समर्पित यह दिन सूर्य उपासना और व्रत रखने के लिए विशेष महत्व रखता है। इसके अलावा भाद्रपद शुक्ल षष्ठी को भगवान श्रीकृष्ण के बडे भाई दाऊजी महाराज का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है। आलमपुर नगर परिषद ने मौरियाऊ तालाब में मेले के मौके पर सफाई करवाकर पानी भरवाया है। मौरियाऊ तालाब पर इस दौरान नगर परिषद कर्मचारी सफाई व्यवस्था के लिए मौजूद हैं। वहीं आलमपुर पुलिस थाने का स्टाफ सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे समय तैनात रहा।