विद्यालय परिसर में फांसी में लटका मिला युवक का शव, मर्ग कायम

भिण्ड, 10 सितम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत एसजीएम सेंट्रल हाईस्कूल के ग्राउण्ड में नीम के पेड पर एक युवक का शव फांसी में लटका मिला है। पुलस ने धारा 194 बीएनएसएस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गिरिजाशंकर पुत्र बृजकिशोर शर्मा उम्र 68 साल निवासी डाक बंगला के पास अटेर रोड वार्ड क्र.एक भिण्ड ने सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके पुत्र वीरेन्द्र शर्मा उम्र 38 वर्ष का शव स्वतंत्र नगर भिण्ड स्थित एसजीएम सेंट्रल हाईस्कूल के ग्राउण्ड में नीम के पेड पर फांसी में लटका हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।