स्वच्छ भारत दिवस समारोह मनाए जाने हेतु जिला स्तरीय समिति गठित

भिण्ड, 10 सितम्बर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छ भारत दिवस समारोह के आयोजन एवं क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला स्तरीय समिति का गठन किया है।
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर पालिका निगम भिण्ड, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग भिण्ड, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला परियोजना प्रबंधक अजीविका मिशन जिला पंचायत, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद एवं जिला नेहरू युवा केन्द्र खेल अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।