भिण्ड, 10 सितम्बर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छ भारत दिवस समारोह के आयोजन एवं क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खण्ड स्तरीय समिति का गठन किया है।
गठित समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अध्यक्ष होंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड, मुख्य नगर पालिका/ मुख्य नगर परिषद समस्त, खण्ड स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, सहायक यंत्री जनपद पंचायत समस्त ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास समस्त, खण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त, ब्लॉक परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान समस्त, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन जनपद पंचायत समस्त, ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद समस्त एवं खण्ड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, जनपद पंचायत समस्त सदस्य होंगे।