दुर्घटनाओं में बालिका एवं प्रौढ व्यक्ति घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 02 सितम्बर। जिले के शहर कोतवाली एवं सुरपुरा थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक बालिका तथा प्रौढ व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना पुलिस को फरियादी शेरसिंह पुत्र आशाराम यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम बिलाव थाना ऊमरी ने बताया कि रविवार की शाम को उसके साले की छह वर्षीय पुत्री कहीं जा रही थी, तभी कुंजबिहार कॉलोनी गेट के सामने भिण्ड में मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.ए.7757 के चालक महेन्द्र बघेल पुत्र हरीसिंह निवासी ग्राम आकोन थाना सुरपुरा ने तेजी व लापरवाही से बाईक चलाकर उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर सुरपुरा थाना पुलिस को फरियादी अमर पुत्र बाबूराम जाटव उम्र 52 वर्ष निवासी सुरपुरा ने बताया कि गत 21 अगस्त को वह गांव में कहीं अपने काम से जा रहा था, तभी मोनू श्रीवास की दुकान के सामने वाहन क्र. एम.पी.30 एम.डब्ल्यू.2043 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए सामने टक्कर मार दी, जिससे फरियादी घायल हो गया था। उसका उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा था, जहां से उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।