सिद्धबाबा आश्रम गुतौर पर हुआ दंगल का आयोजन

भिण्ड, 01 सितम्बर। मेहगांव के ग्राम गुतौर में सिद्धबाबा आश्रम पर रविवार को विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल में क करीब 80 कुश्ती हुईं, जिसमें आखिरी झण्डी की कुश्ती बराबरी पर छूटी। दोनों ही पहलवानों के बीच करीब ने दस मिनट तक दाव-पेंच चले, लेकिन कुश्ती बेनतीजन रही। अंतिम कुश्ती श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज दंदरौआधाम की ओर से 21 हजार रुपए की रखी गई थी।

यहां बता दें कि अंतिम झण्डी की कुश्ती में 21 हजार रुपए जयदीप पहलवान शेरपुर एवं गिर्राज पहलवान बरहा आगरा बीच दांव-पेंच हुए। लेकिन दोनों ही पहलवान एक-दूसरे को चित्त नहीं कर सके। इसी प्रकार पहलवान जितेन्द्र यादव ग्वालियर और पहलवान कर्मवीर गिरगांव के बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी। जबकि 15 हजार रुपए की कुश्ती आयोजित की गई थी। जिसमें 7100 रुपए नीरज शर्मा कतरौल एवं भवानी पहलवान पोरसा बराबरी रही। कुश्ती के रैफरी वासुदेव शुक्ला गोहद, नवल सिंह सरंपच, रामकुमार रहे। इस मौके पर मंहत प्रेमदास महाराज गुतौर, गोहद विधायक केशव देसाई, पूर्वमंत्री राकेश चौधरी, तहसीलदार मेहगांव अभिषेक कुशवाह, पूर्व सरपंच जयसिंह गुर्जर, नरेन्द्र चौधरी कचनाव, भागीरथ सिंह गुर्जर, विनोद दीक्षित एडवोकेट, प्रवक्ता जलज त्रिपाठी, राजेन्द्र दद्दा, हरिओम बरुआ, बनी गुर्जर, धर्मसिंह सहित आदि लोग मौजूद थे।