भिण्ड, 31 अगस्त। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम विण्डावा निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडना का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर पति सहित छह लोगों के विरुद्ध धारा 85, 115(2), 191(2) बीएनएस, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया सरस्वती पत्नी सत्यम पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी मानिकपुर रोड सेंट्रल बैंक के सामने काजल हाउस इटावा उप्र, हाल ग्राम विण्डवा थाना अटेर ने पुलिस को बताया कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके ससुरालीजनों ने 27 अगस्त को उसके साथ मारपीट कर मानसिक रूप से प्रताडित किया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सत्यम, सास मीना, जेठ विकास, जिठानी शालिनी, ननद काजल, चचिया ससुर संतोष पाण्डेय के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।