डेयरी परिसर में गंदगी मिलने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने थमाया नोटिस

– खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी

भिण्ड, 29 अगस्त। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह के निर्देशन में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल द्वारा डेयरियों एवं मिठाई निर्माताओं से नमूने लेकर जांच वास्ते भोपाल भेजे गए। ग्राम मानहड गोरमी स्थित पुष्पेन्द्र सिंह राठौर की डेयरी से दूध के नमूने लिए जाकर डेयरी संचालक को डेयरी परिसर में गंदगी पाए जाने पर नोटिस दिया गया।

ग्राम रावतपुरा गोरमी स्थित पवन डेयरी के संचालक कमल किशोर प्रजापति से दूध के नमूने, पोरसा रोड गोरमी स्थित बृज डेयरी वाला के संचालक बृजकिशोर शर्मा से दूध के नमूने, अमृत दुग्ध उद्योग के संचालक अवध किशोर शर्मा से दूध के नमूने एवं गोहद चौराहा स्थित आदर्श स्वीट्स से मावा बर्फी, मलाई बर्फी, चूरमा लड्डू एवं मावा गुजिया के नमूने जांच वास्ते लिए गए। बिना खाद्य लाइसेंस के कारोबार संचालित करने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट संबंधी शिकायत करने के लिए मोबाइल नं.8839544152 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।