-पांच दिन पहले लावारिश हालत में मिली थी नवजात बालिका
भिण्ड, 29 अगस्त। पांच दिन पूर्व पुर के नजदीक नहर के पास लावारिश अवस्था में मिली बालिका को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। पांच दिन बाद बालिका की स्थिति में सुधार होने पर और स्वस्थ होने पर बालिका चेतना को महिला बाल विकास विभाग के सुपुर्द कर शिशु गृह लहार में संरक्षण हेतु सुपुर्द किया गया।
इस मौके पर महिला बाल विकास विभाग की ओर से बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना उपस्थित रहे जिन्होंने बच्ची को संरक्षण में लिया, साथ में बाल संरक्षण अधिकारी अनिल शर्मा एवं लहार शिशु गृह से प्रबंधक नितांश सोनी उपस्थित रहे उक्त बालिका बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा प्रबंधक शिशु गृह लहार को सौंप कर संरक्षण हेतु दिया गया। अब दत्तक ग्रहण के अभिशासी मार्गदर्शी सिद्धांत के अनुसार बालिका की विज्ञप्ति प्रकाशित की जाकर दावाकर्ता को एक माह का समय दिया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति जो बालिका पर अपना दावा प्रस्तुत करता है, एक माह के अंदर महिला बाल विकास बाल कल्याण समिति अथवा जिला प्रशासन को अपना दावा प्रस्तुत कर सकता है। उक्त अवधि में कोई भी दावा प्रस्तुत न करने पर बालिका को दत्तक ग्रहण हेतु विधिक तौर पर स्वतंत्र घोषित किया जाएगा और उसके अगले 15 से 20 दिन में दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाएगी।