ग्वालियर, 18 अगस्त। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कृत्य एवं वीभत्स हत्याकाण्ड के विरोध में ग्वालियर में चेंबर ऑफ कॉमर्स से रविवार की शाम को विरोध जुलूस निकाला गया। इसमें सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं आमजन ने सम्मिलित होकर उस बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सेवार्थ जनकल्याण समिति के सदस्यों ने भी इस विरोध जुलूस में शामिल होकर अपनी सहभागिता दी।
सेवार्थ पाठशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश दीक्षित, डॉ. अनुराधा शर्मा ने अपने संदेश में बताया कि भागीदारी से समाज में बदलाव लाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है, सभी उन महिलाओं के साथ हैं जो विषम परिस्थितियों में अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं, सभी को इस पल का हिस्सा बनना चाहिए और समाज में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के प्रति एक जुटता भी दिखाएं। सेवार्थ पाठशाला का उद्देश्य निम्न आय वर्ग एवं झुकी जयपुरी में रहने वाली बच्चियों एवं महिलाओं को आत्म सम्मान एवं आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है।
रैली में पूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डे, पूर्व एसडीओ नामदेव जी, समाज सेविका श्रीमती नम्रता सक्सेना, कान्य कुब्ज ब्राह्मण मण्डल के अध्यक्ष अधिवक्ता शशिकांत दीक्षित, मीना राजपूत एवं अन्य लोगों ने भागीदारी की।