भिण्ड, 16 अगस्त। देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस मौ नगर की सभी शासकीय/ अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं, शासकीय/ अशासकीय कार्यालयों, राजनैतिक दलों द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण, मिष्ठान वितरण, स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों पर स्वादिष्ट भोजन करवा कर मनाया गया।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष मौ गोपाल सिंह कुशवाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अपने निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, स्वतंत्रता सेनानियों, बलिदानियों के छाया चित्रों पर पुष्प अर्पित कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर गोलंबर चौराहा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पुष्प अर्पित करने वालों में अलवेल यादव, आजादनवी कुरैशी, इकबाल पठान, इरशाद पठान, हिक्मत पठान, जाहिद खां, रामौतार शिवहरे, राजीव कौशिक, रामेश्वर यादव, रामनिवास सोनी, नन्हेराजा गुर्जर, डॉ. दिनेश जैन, कमलेश सोनी, राहुल माली, सीताराम पाल सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।
शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मौ, शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मौ के प्राचार्य एमएल वर्मा, ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर के सानिध्य में ध्वजारोहण के साथ बालक-बालिकाओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक आयोजित किए गए। अशासकीय ग्लोबल इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, सन्मति स्कूल, बर्धमान स्कूल, प्रकाश कॉन्वेंट स्कूल, कविता कॉन्वेंट स्कूल, सरस्वती विद्या निकेतन, नगर के हिन्दी, उर्दू मदरसों, शासकीय छात्रावास में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों को मिष्ठान वितरण, स्वादिष्ट भोजन कराया गया। नगर परिषद मौ कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष वन्दना/ सज्जन यादव ने उपस्थित अतिथियों को नगर विकास संबंधी योजनाओं से अवगत कराया। मौ पुलिस थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव के सानिध्य में राष्ट्रीय ध्वज को सशस्त्र गार्ड ने सलामी देकर ध्वज वंदना की। इसके अलावा नगर के डाकघर, भारतीय स्टेट बैंक, जिला सहकारी बैंक, कृषि उपज मण्डी समिति कार्यालय, बिजली कंपनी के कार्यालय, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप कार्यालय, सरकारी अस्पताल में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। रात्रि में सरकारी भवनों पर लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई।