भिण्ड, 16 अगस्त। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था में सुधार हेतु शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बीरेन्द्र सिंह को खण्ड चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गोहद अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था बेंटीलेटर पर थी। यहां विधायक केशव देसाई के भाई की मौत, गर्भवती महिला को पैसा न देने पर अस्पताल से बाहर कर देना व महिला का गेट पर ही प्रसव होने से गोहद अस्पताल प्रशासन की काफी बदनामी हुई। जिसमें जांच भी हुई। लेकिन नतीजा डाक के तीन पात, इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा में सुधार के लिए डॉ. वीरेन्द्र सिंह को खण्ड चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया है।