– दंदरौआ धाम परिसर में किया गया पौधारोपण
भिण्ड, 12 अगस्त। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ हनुमान मन्दिर परिसर में दंदरौआ धाम के महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज के सानिध्य में मप्र सरकार के पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता भगवान सिंह यादव के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 50 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए।
दंदरौआ धाम के महंत रामदास महाराज ने पौधारोपण उपरांत संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष मानव जीवन में अत्यंत उपयोगी हैं, वृक्ष से वर्षा, वर्षा से अन्न और अन्न से जीवन मिलता है। इसी क्रम में पूर्वमंत्री कांग्रेस नेता भगवान सिंह यादव ने कहा कि वृक्षों में ईश्वरीय शक्ति होती है, प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए। कांग्रेस नेता दशरथ सिंह गुर्जर एवं मप्र कांग्रेस के महामंत्री व श्योपुर जिले के प्रभारी एडवोकेट रामहरी शर्मा ने वृक्षों का जीवन में महत्व बताते हुए वर्तमान में पर्यावरण बनाए रखने के लिए तथा प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्ष की अत्यंत आवश्यक की बात कही। दंदरौआ धाम के पुजारी रामबरन महाराज ने भी वृक्षों को पुत्रों की तरह पालने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रमोद चौधरी, रणवीर सिंह गुर्जर, संदीप शर्मा, आशीष शर्मा, नरसी दद्दा, जलज त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।