दाताराम शास्त्री की पुण्यतिथि आज, प्रतिभावान छात्रों का होगा सम्मान

भिण्ड, 06 अगस्त। सरस्वती शिशु मन्दिर मौ के संस्थापक अध्यक्ष मनीषी पं. दाताराम भारद्वाज (शास्त्री) की दसवी पुण्य स्मृति पर नरसिंह मन्दिर परिसर मौ में सात अगस्त को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। दंदरौआ महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज के सानिध्य और वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता अशोक भारद्वाज की अध्यक्षता में होने जा रहे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रतिनिधि विद्याभारती भिण्ड रामनंद शर्मा तथा मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद एवं मानस मर्मज्ञ ग्वालियर डॉ. उमाशंकर पचौरी उपस्थित रहेंगे। एकादश पुण्य स्मृति के अवसर पर हो रहे प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में हाईस्कूल और हायर सेकेण्ड्री में टॉप आए दो विद्यार्थियों को लैपटॉप व सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को भारद्वाज परिवार द्वारा पुरुष्कृत किया जाएगा।