रंगदारी को लेकर युवक को मारी गोली, मामला दर्ज

भिण्ड, 01 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत शांतिनगर बीटीआई रोड भिण्ड में रंगदारी को लेकर एक व्यक्ति ने युवक को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 296, 109 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी गोलू पुत्र रोशन सिंह कुशवाह उम्र 20 साल निवासी सीता नगर बीटीआई रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात्रि में जब वह अपने घर जा रहा था, तभी आरोपी हीरा पुत्र रामनरेश सिकरवार निवासी सीता नगर भिण्ड ने उसे ज्ञानसिंह कुशवाह के मकान के सामने शांतिनगर बीटीआई रोड पर घेर लिया और रंगदारी को लेकर गाली गलौज करने लगा। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की नीयत कट्टे से गोली मार दी। जो फरियादी के बांए हाथ की हथेली पर लगी और वह घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।