संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 01 अगस्त। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत सीएचसी गोहद में एक मजदूर की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विकाउ सदाय पुत्र अशरफी सदाय उम्र 36 साल निवासी खैरी उमरी मधुबनी उमरी बिहार ने पुलिस को सूचना दी कि अनिल सदाय पुत्र काली सदाय उम्र 32 साल निवासी खैरी उमरी मधुवनी उमरी बिहार मजदूरी करने के लिए पांच दिन पहले गोहद आया था, बीमार होने के कारण उसे सीएचसी गोहद में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उसने अपना दम तोड दिया।