-मॉडल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन
भिण्ड, 31 जुलाई। मॉडल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल का इन्वेस्टिचर सेरेमनी कार्यक्रम विद्यालय सभागार में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद जयप्रकाश शर्मा, संचालिका सुषमा जैन, प्राचार्य अभय सक्सैना द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया। बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात स्कूल की शैक्षणिक गतिविधि अनुशासित और सफलता पूर्वक ढंग से संचालन करने के लिए नवनिर्वाचित विद्यार्थी काउंसिल वर्ष 2024-25 के छात्र-छात्राओं को बैच लगाकर अतिथियों द्वारा पदभार सौंपा गया। जिसके उपरांत निर्वाचित छात्र काउंसिल को अपने दायित्वों व कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि सकारात्मक रूप से विद्यालय की गरिमा एवं अनुशासन बनाए रखना पहला कर्तव्य है। इस दायित्व का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व की भावना विकसित करना है। इस प्रकार की गतिविधियों से आत्मविश्वास की वृद्धि होती है और नेतृत्व की कला सीखते हैं। संचालिका सुषमा जैन ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने कर्तव्यों को ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक पालन करने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय की विभिन्न कार्य प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए छात्र-छात्राओं को विभिन्न दायित्व दिए गए नवनिर्वाचित छात्र काउंसिल का गठन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा भावपूर्ण गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र वर्मा ने किया। इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे।