भिण्ड में पांच करोड़ से अधिक की लागत से होगा सड़कों का पुनर्निर्माण : प्रभारी मंत्री राजपूत

भोपाल, 11 अक्टूबर। भिण्ड जिले में पांच करोड़ चार लाख 24 हजार रुपए की लागत से सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
जिले के प्रभारी, परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस संबंध में स्वीकृति आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भिण्ड में कनकूरा से मिरचौली तक लगभग डेढ़ किमी की सड़क निर्माण के लिए दो करोड़ 11 लाख 71 हजार रुपए, सेवड़ा से कनावर चरी कोट तक लगभग दो किमी लंबी सड़क के लिए एक करोड़ 89 लाख 78 हजार रुपए एवं सड़ासीपुरा हनुमान मन्दिर से लगभग दो किमी लहार मार्ग के लिए एक करोड़ दो लाख 75 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मंत्री राजपूत ने बताया कि विगत दिनों अतिवृष्टि से आई बाढ़ एवं भारी वर्षा के चलते सड़कों की हालत बहुत अधिक खराब हो गई थी। उसके बाद आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए सड़कों के पुनर्निर्माण की बहुत अधिक आवश्यकता महसूस हो रही थी। इन निर्माण कार्यों से आम जनता एवं परिवहन विभाग को सुविधा होगी।