कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन 24 तक

भिण्ड, 17 जून। कृषकगण शासन से कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर 16 जून दोपहर 12 बजे से 24 जून तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
सहायक कृषि यंत्री भिण्ड ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्य के विरुद्ध लाटरी 25 जून को संपादित की जाएगी। लाटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर तीन बजे तक पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। निम्न कृषि यंत्रों हेतु आवेदन किए जा सकते हंै। जिनमें यंत्र सीड ड्रिल, सीड कम फर्टिलाईजर ड्रिल, रोटावेटर एवं रेज्डवेड प्लांटर/ मल्ट्रीक्राप्ट प्लांटर। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक कृषि यंत्री कृषि अभियांत्रिकी भिण्ड से प्राप्त की जा सकती है।

ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन के पंजीयन 20 तक

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्रालय के अनुसार ग्रीष्मकालीन मूंग फसल उत्पादक किसान समर्थन मूल्य पर फसल के विक्रय के लिए 20 जून तक पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं। जानकारी में बताया कि पूर्व में पंजीयन की तिथि 16 जून तक ही थी, जिसे अब चार दिन और बढ़ा दिया गया है। पंजीयन से छूटे हुए किसान इसका लाभ ले सकते हैं।