नवीन शिक्षण सत्र में दाखिल बेटे-बेटियों का शिक्षण शुल्क स्वयं वहन करूंगा: ओपीएस

राज्यमंत्री भदौरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एवं उच्च शिक्षा मंत्री यादव का जताया आभार

भिण्ड, 10 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि मैं मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव को मेरे विधानसभा क्षेत्र के गोरमी नगर में नवीन उच्च शिक्षा विद्यालय देने के लिए दिल से आभार और धन्यवाद देना चाहता हूं। सौभाग्य की बात यह है कि यह महाविद्यालय इस अंचल के नौजवानों के भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। खासतौर पर नवीन विषय जैसे बीएससी गणित, कंप्यूटर साइंस, तकनीकी क्षेत्र में छात्रों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे ।
मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि मैं यह घोषणा करता हूं कि इस नवीन शैक्षणिक सत्र में जो बेटे बेटियां दाखिला लेंगे, उनका पूरा शैक्षणिक शुल्क मैं वहन करूंगा। मैं बेटे बेटियों आह्वान करता हूं कि वे इस नवीन महाविद्यालय का पूर्ण रूप से लाभ उठाएं और शिक्षा के क्षत्र में चर्मोत्कर्ष पर पहुंचें और नवीन कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में संवेदनशील होकर अच्छी से अच्छी शिक्षा बच्चों को मिले जिसके लिए तमाम सारी योजनाएं संचालित की हैं और विद्यार्थी योजना का लाभ लेकर अपने विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं, कांग्रेस की सरकार में शिक्षा नाम की कोई चीज नहीं थी। स्कूल एवं महाविद्यालयों में बेटे बेटियों के लिए तमाम कोर्स भी प्रारंभ किए हैं और शिक्षा के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए अच्छे कोर्सों में बच्चे पढऩा चाहते हैं उनकी फीस भी मप्र सरकार द्वारा भरी जा रही है।