पति सहित तीन के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला

भिण्ड, 15 जुलाई। महिला थाना पुलिस ने देहात थाना इलाके के ग्राम बिरधन पुरा, हाल लखनपुरा निवासी एक विवाहिता की रिपोर्ट पर से उसके पति सहित तीन ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ममता कौशल पत्नी सुल्तान सिंह विमल उम्र 32 साल निवासी ग्राम लखनपुरा थाना देहात भिण्ड ने महिला थाना पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन पति सुल्तान सिंह के अलावा ससुर रामस्वरूप सिंह एवं सास कमला देवी निवासीगण ग्राम बिरधनपुरा विगत चार साल से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते आ रहे हैं। प्रताडऩा के चलते वह अपने मायका ग्राम लखनपुरा आकर रहने लगी। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर रविवार की शाम उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए, 323, 294, 506, 34 भादंवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत अपराध क्र.22/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।