भिण्ड, 15 जुलाई। लहार थाना पुलिस ने नो एंट्री जोन मे घुसे ट्रक पर की चालानी कार्रवाई की है। पुलिस ने कागजातों में कमी पाई और पांच हजार रुपए का चालान काटा।
एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में लहार थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा के निर्देशन में पुलिस बल ने कस्बा लहार में नो एंट्री जोन में घुसने वाले ट्रक क्र. यू.पी.83 बी.टी.5006 को रोक कर वाहन के कागजात चैक किए गए तो वाहन का बीमा होना नहीं पाया गया। जो धारा 146/196 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से उक्त ट्रक के विरुद्ध पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पांच हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। वाहन राधाकृष्ण निवासी शंभू नगर शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद का होकर इस वाहन के चालक का नाम अशीष कुमार पुत्र अभिलाख सिंह निवासी शंभू नगर शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद बताया गया है।