आलमपुर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग वाहन अभियान

आलमपुर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग वाहन अभियान

भिण्ड 25मई:- पुलिस अधीक्षक आसित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में एवं लहार एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आलमपुर थाना प्रभारी अनीता मिश्रा के निर्देशन में शनिवार की शाम खूजा तिरहा पर एएसआई मुकेश बाथम, दीवान बृजेंद्र सिंह, आरक्षक सिद्धांत कौरव , आरक्षक जितेंद्र शिहारे, आरक्षक अनुराग छारी और आरक्षक मंगल सिंह ने बिना कागजात, बगैर हेलमेट या अधिक सवारी बिठाने एवं नाबालिकों के काटे चालान एएसआई शिवदयाल नगर ने बताया है कि यह अभियान का उद्देश्य है चोरी के वाहन पकड़ने के साथ-साथ लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था