गिरवासा खदान मार्गों पर एसडीएम लहार ने कराए गहरे गहरे गड्ढे

गिरवासा खदान मार्गों पर एसडीएम ने कराए गहरे गहरे गड्ढे अवैध रेत उत्खनन परिवहन रोकने की पहल

भिण्ड 25मई:- लहार एसडीएम विजय सिंह यादव, नायब तहसीलदार जगन कुशवाह एवं तहसीलदार डॉ. उदय जाटव द्वारा लहार क्षेत्र में स्थित गिरवासा रेत खदान का भ्रमण किया गया। जहां वर्तमान में पूरी तरीके से अवैध उत्खनन एवं परिवहन लगभग बंद है। शुक्रवार को अनुभागीय दंडाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर कोटवार को भी बुलवाया एवं उससे भी जानकारी ली। उसने बताया कि अवैध उत्खनन परिवहन बंद है। शनिवार को डॉ. उदय जाटव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं जेसीबी से खदान पर उतरने वाले रास्तों पर गहरे गहरे गड्ढे करवा दिए हैं ताकि अवैध रेत परिवहन पर प्रभावी रूप से पूर्णत रोक लगाई जा सके। एसडीएम विजय यादव ने बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में पूरा प्रयास रहेगा की रेत की अवैध उत्खनन और परिवहन को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाए जो भी लोग इसमें शामिल हैं एवं यदि वे अवैध उत्खनन परिवहन करते हुए संपूर्ण अनुभाग में कहीं पर भी पाए जाते हैं, तो उन पर गंभीर कार्रवाइयां होंगी।