सदर विधायक ने फीता काटकर प्रिंटिंग प्रेस का किया उद्घाटन

सदर विधायक ने फीता काटकर प्रिंटिंग प्रेस का किया उद्घाटन

अनिल भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड 20मई:- शहर के धनवंतरी कॉम्प्लेक्स में श्री साईं गुरु ग्राफिक्स एडवरटाइजर फ्लैक्स एंड प्रिंटिंग प्रेस का उद्धघाटन भाजपा नेता सदर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्धघाटन में प्रिंटिग प्रेस संचालक छोटू दुवे ने माला पहनाकर स्वागत किया। उद्धघाटन के पश्यात भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहाँ की इस भिण्ड शहर में इतनी बड़ी प्रिंटिंग प्रेस की दुकान नही है। यह दुकान खुल जाने से यहाँ के लोगो को कैरी बैग झोले,पोस्टर, पम्पलेट,विजटिंग कार्ड,बिल बुक,कैलेंडर, शादी कार्ड फ्लैक्स जैसी गुणवक्ता युक्त सुविधा मिलेगी अब इसके लिये आपको ग्वालियर इटावा किसी जगह जाने की आवश्यकता नही है। इस बेरोजगारी के दौर में युवाओ को कुछ न कुछ व्ययसाय करना चाहिये। जिससे शहर में लोगो को सुविधा भी मिले और साथ में आपको रोजगार भिनमिलता है।इस मौके पर कई प्रतिष्ठित राजनीतिक,सामाजिक और पत्रकरिता जगत की हस्तियां उपस्थित रहीं।