पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने विधायक के भाई की मौत के लिए प्रदेश की मोहन सरकार और स्वास्थ्य सेवाओं को ठहराया जिम्मेदार

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने विधायक के भाई की मौत के लिए प्रदेश की मोहन सरकार और स्वास्थ्य सेवाओं को ठहराया जिम्मेदार

भिण्ड 22मई:- जिले की गोहद विधानसभा से कांग्रेस विधायक केशव देसाई के भाई की मौत का मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने विधायक के भाई की मौत को लेकर मोहन सरकार पर सवालिया निशान लगाए। कांग्रेस ने प्रदेश की मोहन सरकार पर बड़ा हमला बोला है। ज्ञात हो विधायक के भाई का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बीती रात उन्हें हार्ट अटैक आया था। वह अपने सरकारी बंगले पर थे। तभी उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई, इस पर उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र ले जाया गया था, लेकिन केंन्द्र पर स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ नदारत था। ​समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते उनकी मौत हो गई थी। भाई की मौत को लेकर कांग्रेस विधायक ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विधायक देसाई ने कहा है कि अगर एक विधायक के भाई के साथ ऐसा हो सकता है, तो आम जनता के साथ क्या होता होगा? मेरे निजी स्टाफ द्वारा बीएमओ को कई बार फोन किया, लेकिन वे नहीं आए और न ही किसी डॉक्टर को भेजना सही समझा। इसके बाद हमने 108 पर भी फोन किया, तो वहां से डॉक्टर से रेफर लिखवाने का जवाब आया। ऐसे में मेरे भाई की तबीयत बिगड़ती गई और उनकी मौत हो गई। मामले में मेडिकल ऑफिसर का कहना है कि इलाज के दौरान एक डॉक्टर स्वास्थ्य केंन्द्र पर मौजूद था, लेकिन उनको हार्ट अटैक आया था। जिचके चलते उनकी मौत हो गई।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने मोहन सरकार को घेरा

विधायक के भाई की मौत पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मोहन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार और सीए मोहन यादव मरीजों को हवाई एम्बुलेंस के एयरलिफ्ट की बात करते है, लेकिन ये कैसी व्यवस्था है। हालात बेहद खराब है। विधायक के भाई की सुविधाओं के अभाव के चलते मौत हो गई। उन्होंने इस पूरे मामले में प्रदेश की चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर प्रदेश सरकार को घेरा।