नर्सेज एसोसिएशन द्वारा समाज और संगठनों से मांगा सहयोग

नर्सेज एसोसिएशन द्वारा समाज और संगठनों से मांगा सहयोग कहा-हमारी लड़ाई अपराधियों और उनकों संरक्षण देने वालों से है

भिण्ड 21मई:- जिला अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के साथ ड्यूटी के दौरान हुए जानलेवा हमले के विरोध में नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में समाज और संगठनों से सहयोग एवं समर्थन की मांग की है।  नर्सेज एसोसिएशन द्वारा मीडिया को वितरित किए गए  मांग पत्र में कहा गया है कि गत छह मई 2024 को रात्रि कालीन ड्यूटी के दौरान ड्यूटी पर कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर के ऊपर कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। जिसकी शिकायत थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। बावजूद इसके इस पूरे मामले में अभी तक शासन एवं प्रशासन द्वारा की गई कोई भी कार्यवाही धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है। न ही कोई ठोस कार्यवाही की जा रही है। उल्टे हमें ही लगातार धमकाया, डराया जा रहा है। लगभग दो वर्ष पूर्व भी अस्पताल में कार्यरत एक महिला नर्सिंग ऑफिसर की हत्या कर दी गई थी। इस प्रकार के असुरक्षित माहौल में कार्य करना या सेवाएं देना कैसे संभव है। प्रशासन से अनुमति लेकर स्वयं की जान की सुरक्षा की मांग करना भी कुछ लोगों को आचार संहिता का उल्लंघन नजर आ रहा है। कुछ लोग अपराधियों का मनोबल बढ़ाते हुए हम लोगो को ही इन घटनाओं का जिम्मेदार ठहरा रहे है। अपना परिवार पालने के लिए घर से दूर आकर अपनी जान खतरे में डाल कर कितने दिन सेवाएं दे पाएंगे। मांग पत्र में कहा गया है कि कुछ लोगों की वजह से न सिर्फ जिले का नहीं बल्कि राज्य का भी नाम खराब हो रहा है।- एसोसिएशन द्वारा कहा गया है कि हमारी लड़ाई प्रशासन या आमजन से नहीं है वल्कि हमारी लड़ाई असामाजिक तत्वों अपराधियों और उनको संरक्षण देने वाले लागों से है। एसोसिएशन ने समाज के प्रतिष्ठित जनों और संगठनों से अनुरोध किया है कि नर्सेज एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे इस न्याय के आंदोलन में आगे आकर हमारा सहयोग एवं समर्थन करें।