अपहृता नाबालिक बालिका दस्तयाब, बलात्कार के दो आरोपी गिरफ्तार

अपहृता नाबालिक बालिका दस्तयाब, बलात्कार के दो आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड 20मई:- पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में थाना लहार पुलिस को अपहृत नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर बलात्कार के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

पुलिस थाने में रिपोर्ट की कि थी कि उसकी नाबालिक भतीजी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। जिस पर से थाना लहार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 147/2024 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी द्वारा निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, का. सउनि उदय सिंह, का.प्र. आरक्षक सुनील शर्मा, आरक्षक शैलेन्द्र प्रजापति, सतेन्द्र, देवेन्द्र यादव, सुशील जाट, जय कुमार, महिला आरक्षक नसरीन बानो की टीम गठित कर अपहृता नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर दौराने विवेचना प्रकरण में धारा 376, 506, 342, 34 भादवि 3 (2) (वी), 3(1) (डब्ल्यू) (2) एससी एसटी एक्ट इजाफा की गई। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार अपहृता के चाचा ने वगत 11 मई 2024 को लहार कर न्यायालय पेश किया गया।