महाराज संत कृपाल सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई राजपूत हितकारिणी की बैठक

महाराज संत कृपाल सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई राजपूत हितकारिणी की बैठक 

ग्वालियर 20मई:- राजपूत हितकारिणी सभा की बैठक 19 5.2024 को सायंकाल राजपूत छात्रावास में परम पूज्य महाराज संत कृपाल सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यकारिणी की बैठक में एजेंडा के अनुसार बिंदुवार चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से छात्रावास में छात्रों की संख्या बहुत कम है छात्र संख्या कैसे बढ़ाई जाए इस बात पर‌ विशेष जोर दिया गया कॉलेजों, इंटर कॉलेजों एवं कोचिंग सेंटरों से संपर्क कर छात्रों को छात्रावास में भर्ती होने के लिए प्रेरित करें एवं बालकों को भी प्रेरित करने की समझाएं दी जावे,हाल ही में कुछ लोगों के यहां आकस्मिक घटनाएं होने से निधन हुआ उन सभी के दो मिनट का मोन रख करके विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

1.- श्रीमंत माधवी राजे सिंधिया जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

2.स्वर्गीय श्रीमती भगवती देवी मां श्री वृंदावन सिंह सिकरवार

3.स्वर्गीय श्रीमती शकुंतला तोमर धर्मपत्नी डॉक्टर अशोक सिंह तोमर

4. स्वर्गीय डॉक्टर मनीष सिंह कुशवाह पति डॉक्टर निमिषा जादौन

5. स्वर्गीय श्री नरेंद्र बहादुर सिंह बैस पिता श्री पुनीत सिंह वैस के निधन पर हितकारिणी सभा ग्वालियर द्वारा शोक सभा कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई

बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित सदस्य गण एवं पदाधिकारी उपस्थित थे श्री डी एस चंदेल पूर्व कुल सचिव जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर विशिष्ट अतिथि केरूप में उपस्थित थे श्री उत्तम सिंह कुशवाह श्री जागेश्वर सिंह भदोरिया श्री मोहन सिंह कुशवाह श्री राजीव सिंह सिकरवार श्री अंगद सिंह कुशवाह श्री प्रभाकर सिंह भदोरिया श्री दिलीप सिंह कुशवाह डाक्टर राकेश सिंह भदौरिया, एड.सर्वेश सिंह चौहान,दिलीप सिंह तोमर, सत्येन्द्र सिंह तोमर,डाॅ बी पी एस जादोंन, डाॅअमित प्रकाश सिंह भदौरिया, सुधीर भदौरिया एवं भरत सिंह भदौरिया अधीक्षक ( राजपूत छात्रावास) आदि उपस्थित थे।

अंत में आभार श्री उत्तम सिंह कुशवाह द्वारा प्रदर्शित किया गया तथा मीटिंग समाप्ति की घोषणा की गई