गोष्ठी में मौजूद साहित्यकारों ने पुस्तक के संदर्भ में रखे अपने विचार
भिण्ड, 08 अक्टूबर। मप्र संस्कृति साहित्य अकादमी भोपाल के पाठक मंच के बैनर तले शुक्रवार को पाठक मंच पुस्तक समीक्षा गोष्ठी शहर के इटावा रोड स्थित कुशवाह कॉलोनी में मंच संयोजक प्रो. उमा शर्मा के निवास पर आयोजित की गई।
समीक्षा गोष्ठी में देश के नामचीन साहित्य कार डॉ. नरेन्द्र कोहली की पुस्तक शरणम एवं मनोज सिंह द्वारा रचित पुस्तक- मैं आर्य पुत्र हूं, का पठन पाठन कर पुस्तक के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। पुस्तक की मुख्य समीक्षा उमा शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके अलावा पुस्तक रामकुमार पांडेय, डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर, रामशंकर शर्मा पत्रकार, अशोक सोनी निडर, श्रीमती आशा भदौरिया ने व्यक्त किए। इस अवसर पर शशिकांत राजौरिया, श्रुति शर्मा, संगीता, ज्योति शर्मा, प्रांजल शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।