समाजवादी पार्टी ने किसानों के साथ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 08 अक्टूबर। अटेर में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए ट्यूबवैलों का मुआबजा नहीं मिलने से आक्रोषित किसानों ने समाजवादी पार्टी के नेता बीके बौहरे के नेतृत्व में अटेर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर तत्काल मुआबजा दिलाए जाने की मांग की है।
एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि अटेर क्षेत्र के किसानों को बाढ़ से क्षतिग्रस्त ट्यूबवैलों का मुआबज अब तक नहीं दिया गया है। जबकि अन्य ग्राम पंचायतों में ट्यूबवैलों का मुआबजा प्रदाय किया जा चुका है। इसलिए अतिशीघ्र मुआबजा राशि भुगतान कर खाद, बीज की परेशानी झेल रहे किसानों को राहत प्रदान की जाए। अन्य था अटेर के किसानों को उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में अशोक सिंह यादव, रामलखन सिंह यादव, रामसेवक यादव, उदय सिंह यादव, ओमप्रकाश पलिया, मानसिंह यादव, परशुराम सिंह यादव, अहिवरन सिंह यादव, रामनरेश यादव, उमेश सिंह यादव, मानसिंह पुरवंशी, राधामनोहर पुरोहित इत्यादि प्रमुख हैं।