15 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

भिण्ड, 06 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा अनुविभागीय गोहद एवं तहसीलदार गोहद के प्रतिवेदन पर से प्रशांत पुत्र कल्यान सिंह निवासी नावली तहसील गोहद ग्राम गढ़ी मेहगांव की सड़क दुघर्टना में मृत्यु होने पर उनके वारिस पिता कल्याण सिंह तोमर को 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

एक शस्त्र लाईसेंस निलंबित

भिण्ड। जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के प्रतिवेदन पर आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17(3)बी में निहित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए अनावेदक आम्र्स लाईसेसी शैलेन्द्र पुत्र बिजेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी ग्राम सौंस थाना मौ के नाम शस्त्र लाईसेंस को अन्य आदेश होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उन्होंने निलंबन काल में शस्त्र एवं एम्यूनेशन जमा रखने के निर्देश दिए हैं।