भिण्ड, 06 अक्टूबर। कोविड-19 वैक्सीनेशन की श्रंृखला में पूरे जिले में अभी तक एक लाख लोग ऐसे लोग हैं जिन्हें द्वितीय डोज लगाया जाना शेष है। जिन लोगों ने माह मई से माह जून तक प्रथम डोज लगवाया था एवं उन्हें कोवीशील्ड के 85 दिन एवं कोवैक्सीन के 28 दिन पूर्ण हो चुके हैं। वे अपने अपने निकटस्थ वैक्सीनेशन केन्द्रों पर अपना द्वितीय डोज लगवाएं।
ज्ञात हो कि जब तक कोविड-19 द्वितीय डोज नहीं लगेगा तब तक कोविड-19 बीमारी से आपका बचाव संभव नहीं है। डॉ. अजीत मिश्रा ने आम जनता से आह्वान किया है कि वे अपना कोविड-19 वैक्सीनेशन का द्वितीय डोज अवश्य लगवाएं और कोविड-19 बीमारी के रोकने की श्रंृखला को खत्म करने में अपनी भागीदारी निभाएं।