विपरीति परिस्थितियों में मिली जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम : नरेन्द्र सिंह

ऊमरी में धन्यवाद सभा में विधायक ने जताया कार्यकर्ताओं का आभार

भिण्ड, 12 जनवरी। विधानसभा चुनाव में एक ओर धनबल के सहारे चुनाव लडा जा रहा था तो दूसरी ओर जातिवाद की राजनीति के सहारे जीतने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन संगठित कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम जीत के रूप में भाजपा को मिला। ऐसे में भिण्ड विधानसभा में बीजेपी की जीत हमारे बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। यह बात कस्बा ऊमरी में आयोजित भाजपा की धन्यवाद सभा में भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहते हुए कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव बेहद कठिन परिस्थितियों में लडा गया था। जिसमें एक ओर धनबल के सहारे खरीद फरोख्त करते हुए जनता को गुमराह कर वोट हथियाने का प्रयास किया जा रहा था तो दूसरी ओर समाज को बांटते हुए जातिगत आधार पर भ्रम फैलाते हुए वोट कबाडने की कोशिश हो रही थी। लेकिन बीजेपी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता पूरी लगन और मेहनत के साथ अपने-अपने बूथ पर सक्रिय रहा और उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि पार्टी ने विजयश्री का तिलक हुआ और उनकी मेहनत सफल हुई। उन्होंने कहा कि आम जनता ने इन झूठे और समाज को बांटने वाली ताकतों को आईना दिखाते हुए करारी शिकस्त दी, जो उनके लिए एक सबक है।
विकास के दावे नहीं, काम होगा
ऊमरी में आयोजित धन्यवाद सभा में विधायक नरेन्द्र सिंह ने कहा कि चुनाव जीनते के बाद अब क्षेत्र के लिए कार्ययोजना तैयार करते हुए विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। जिसमें क्षेत्रीय ढांचे और भौगौलिक परिस्थितयों को देखते हुए विकास के नए आयाम तय किए जाएंगे। इसके तहत जहां सुदूर अंचल में पहुंचने के लिए सडकों का जाल बिछाया जाएगा, तो वहीं आम जनता के हितों के लिए शासन स्तर पर योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक विकास कार्य को लेकर जो वादे पूर्व के समय में किए जाते रहे हैं, अब वह नही होंगे। अब ऊमरी क्षेत्र से लेकर आस-पास की पंचायतों में जमीन पर दिखाई देने वाला काम किया जाएगा।