मारपीट के तीन मामलों में सात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 31 दिसम्बर। जिले के देहात, दबोह एवं अटेर थाना क्षेत्र में गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल सात आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस को फरियादी आसमीन पुत्र युसुफ खां उम्र 35 साल निवासी राधा कॉलोनी भिण्ड ने पुलिस को बताया कि रविवार क सुबह मोहल्ले में रहने वाले आरोपी सुसुफ खान ने उससे उधार रुपए मांगे तो उसने माना कर दिया। इसी बात को आरोपी ने गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 323, 294, 506 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं दबोह थाना पुलिस को फरियादिया कुंअरबाई पत्नी रामप्रसाद जाटव उम्र 53 साल निवासी जगदीशपुरा दबोह ने बताया कि रविवार की दोपहर में उसके पति ने घरेलू विवाद को लेकर गाली गलौज किया। जब फरियादिया ने गाली देने से मना किया तो उसके पति ने मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध धारा 323, 294 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर अटेर थाना पुलिस को फरियादी कैलाश शरण पुत्र राममूर्ति शर्मा उम्र 67 साल निवासी ग्राम बडपुरा ने बताया कि गत 27 दिसंबर को पुरानी रंजिश के चलते गांव में रहने वाले आरोपीगण कैलाश नारायण शर्मा, रामगोविन्द शर्मा, कमलेश शर्मा, सूरज शर्मा एवं संजू ने उसके खेत पर आकर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 147, 148 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।