रिश्वत लेते आरईएस का उपयंत्री रंगे हाथों गिरफ्तार

तालाब के मूल्यांकन के लिए रोजगार सहायक से उपयंत्री मांग रहा था रिश्वत

भिण्ड, 30 दिसम्बर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ग्वालियर डीएसपी शैलेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में आई टीम ने जनपद पंचायत भिण्ड (आरईएस) के उपयंत्री को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भिण्ड जनपद की ग्राम पंचायत द्वार हार का पुरा में पदस्थ रोजगार सहायक संजीव सिंह गुर्जर से पंचायत क्षेत्र में मनरेगा के तहत गंगासिंह के खेत में बनाए गए तालाब के मूल्यांकन और भुगतान के लिए जनपद पंचायत भिण्ड (आरईएस) के उपयंत्री दीपक गर्ग द्वारा 72 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस संबंध में रोजगार सहायक ने पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू ग्वालियर को लिखित में आवेदन दिया था। एसपी ने संज्ञान लेते हुए यह मामला डीएसपी ईओडब्ल्यू शैलेन्द्र सिंह कुशवाह को सौंपा। डीएसपी के निर्देशन में रोजगार सहायक एवं उपयंत्री की बातचीत रिकार्ड कराई गई, जिसमें उपयंत्री 60 हजार रुपए की मांग करता रिकार्ड हुआ। इसके बाद शनिवार को भिण्ड आई टीम ने शिकायतकर्ता से उपयंत्री की बात कराई तो उसने लहार रोड तिराहे पर पेट्रोल पंप के सामने मिलने की बात कही। जहां पहुंचकर शिकायतकर्ता ने जैसे ही 25 हजार रंग लगे नोट उपयंत्री को पकडाए तो मौके पर पहुंची टीम ने उसे घेर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

इनका कहना है-

ग्राम पंचायत द्वार हार का पुरा में पदस्थ रोजगार सहायक की शिकायत पर जनपद पंचायत में पदस्थ आरईएस के उपयंत्री को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकडा है।
शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, डीएसपी ईओडब्ल्यू ग्वालियर