डूबतों को बचाने वाले सारे जग को नचाने वाले मैं हूं तेरे सहारे : ब्यास

ग्राम नरोल में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 20 दिसम्बर। दबोह क्षेत्र के नरोल ग्राम के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शाला सरकार के दरबार में परीक्षित रेखा-बट्टूलाल तिवारी द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को किया गया। भागवत ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन पर डीजे, ढोल-नगाडों के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो नगर के सभी मन्दिरों की परिक्रमा करते हुए कथा स्थल तक पहुंची। जहां श्रीमद् भागवत महापुराण की पूजा-अर्चना की गई।

इसके उपरांत भागवताचार्य रामप्रकाश ब्यास ने कथा में वेद और उपनिषद का सार बताते हुए कहा कि गंगा स्नान, तीर्थवास, गौ सेवा, तुलसी पूजा से जो फल मिलता है। भागवत कथा से ईश्वरी शक्ति मिलती है, जो कभी न कभी आपके बुरे समय में काम आती है। जो सिर्फ भागवत श्रवण मात्र से प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान वैराग्य तथा भक्ति जाग्रत होती है तथा धुंधकारी जैसा पतित प्राणी भी पुनीत हो जाता है। इस अवसर पर सैकडों भक्तजन मौजूद रहे।