स्थानीय समस्याओं को लेकर युवाओं ने नप एवं थाने में दिया ज्ञापन

भिण्ड, 20 दिसम्बर। दबोह नगर के युवाओं ने बुधवार को स्थानीय समस्याओं को लेकर दबोह थाना प्रभारी परमानंद शर्मा एवं नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र दुधारिया को दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई है कि भिण्ड-भाण्डेर रोड पर खुलेआम मास की दुकानें लगाई जा रही हैं। नगर के कुछ दुकानदार रोड पर मुर्गा बेचने की दुकानें अभी लगा रहे हैं। जबकि मप्र के मुख्यमंत्री ने अभी हाल ही में एक आदेश दिया था कि नगर में कोई भी खुलेआम मीट नहीं बेचेगा, पर नगर दबोह में मुख्यमंत्री के आदेश की सरेआम धज्जियां उडाई जा रही हैं। वहीं कुछ दुकानदारों ने अपनी मीट की दुकानें अपने घरों पर लगा ली है, कुछ चुनिदा दुकानदार आज भी नगर के सार्वजनिक जगहों पर अण्डे तथा मास की दुकानें लगाए हुए हैं, जिससे राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कत महसूस होती हैं। कुछ लोग तो मन्दिरों के पास ही अपने अण्डे की दुकान लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं नगर के कोंच तिराहा, अस्पताल रोड, भिण्ड-भाण्डेर रोड पर सब्जी विक्रेताओं ने अपने हाथ ठेले लगा कर अस्थाई अतिक्रमण कर लिया है। जिससे भिण्ड-भाण्डेर रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते लोगों का पैदल निकलना दुर्लभ हो गया है। यदि किसी व्यक्ति को आपातकाल में अस्पताल ले जाना पडे तो उसे जाम की स्थिति से गुजरना पडता है। ज्ञापन देने वालों में शुभम लम्बरदार, हरिओम टिकरिया, अनुज उपाध्याय, सुमित मिश्रा, दीपू शुक्ला, बिरजू महाराज, राजा यादव, शोभित कुरचानिया, संदीप कुरचानिया, गौरव तिवारी, नीसु कौरव, सत्यवीर कौरव, मनोज कौरव, हर्षित पाल, बीरेन्द्र झा प्रमुख हैं।