भिण्ड, 20 दिसम्बर। अग्निशमन विभाग मालनपुर द्वारा आग से सुरक्षा को लेकर शिवाजी पब्लिक स्कूल मालनपुर में जागरुकता अभियान चलाया गया। अग्निशमन विभाग के निरीक्षक सतीश चतुर्वेदी के नेतृत्व में अग्निशमन दस्ता के सदस्यों ने सबसे पहले कागज के ढेर में आग लगाकर कार्बन डाइ ऑक्साइड से बचा कर दिखाया। इसके बाद टब में पेट्रोल डाल कर आग लगाकर उसे बुझकर दिखाया गया। इस दौरान दिखाए गए तरीकों पर उत्साहित स्कूली बच्चे बीच-बीच में तालियां बजाते रहे।
वहीं अग्निशमन दल के आधिकारी सतीश चतुर्वेदी ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरुकता आवश्यक है, आग लगने के बाद उससे निपटने के तरीके बताएं गए। प्रदर्शन इसलिए किया गया ताकि आम लोगों व स्कूली बच्चों को आग बुझाने पर खुद का बचाव करने के साथ-साथ आग पर काबू पा सकें। इस प्रकार के आयोजन से प्रभावित होकर स्कूल संचालक दिनेश परिहार उर्फ बंटू ने अग्नि शमन विभाग के अधिकारी एवं समस्त स्टाफ को माला पहनाकर एवं नारियल व तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नारायण शर्मा, बिशन सिंह, हेमंत श्रीवास्तव, जयवीर सिंह, रामकृष्ण रघुवंशी, जितेन्द्र राठौड, सुदामा शर्मा एवं समस्त स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।