अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 01 अक्टूबर। वृद्ध समाज की अनुपम धरोहर हैं, इनकी सेवा ईश्वर की सेवा जैसी है। क्योंकि ये वो धरोहर हैं जिन्होंने अपना कीमती समय इस देश की सेवा में दिया है, वह सेवा किसी भी रूप में हो सकती है। वैसे तो वृद्ध सदैव से पूजनीय है, अत: हमें इनकी सेवा करनी चाहिए। यह बात अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने कही। वे अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एडीजे सुनील दंडोतिया, समरेश शर्मा, जन अभियान परिषद के जिला समनवयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, जिला योग प्रभारी अतुल त्रिपाठी, वरिष्ठ आनंदक जितेन्द्र बौहरे, आनंदम जिला संपर्क एवं खेल युवक कल्याण विभाग के जिला खेल प्रशिक्षक संजय सिंह, आनंदम सहयोगी प्रशांत भदौरिया, आनंदम सदस्य राहुल राजपूत, अनिल मांझी, चरन सिंह सहित नवजीवन सहायतार्थ संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर एडीजे सुनील दंडोतिया ने कहा कि पिछली वर्ष कोरोना के दौरान यहां जब आया था तब स्थिति प्रतिकूल थी, लेकिन आप जैसे समाज सेवियों और सेवाभाव के चलते आज स्थिति बदल गई है। इस सेवा कार्य के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह ने कहा कि जो परिवार वृद्धों का सम्मान नहीं करते उनका भविष्य अंधकारमय होता है। आनंदम जिला संपर्क एवं खेल युवक कल्याण विभाग के जिला खेल प्रशिक्षक संजय सिंह ने कहा कि वृद्धों की सेवा आज के समय सबसे बड़ी सेवा है। जीवन का आनंद भी इसी में है और आनंदम का मूल मंत्र भी यहीं है। कार्यक्रम में नवजीवन सहायतार्थ संगठन की नीतेश जैन सहित अन्य समाजसेवियों ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर वृद्धजनों को शाल, श्रीफल के साथ आगामी मौसम को देखते हुए कंबल व डोलची सहित दैनिक उपयोग की वस्तुएं वितरित की गई तथा जिला चिकित्सालय द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर डॉ. प्रभात उपाध्याय, डॉ. पुलक जैसवानी ने परीक्षण किया।