भिण्ड, 10 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन 2023 में समस्त रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में डाक मतपत्र द्वारा मतदान हेतु सुविधा संचालित की गई है। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र एडीसी शाखा भिण्ड ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल को अवगत कराते हुए कहा है कि रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पर 10 से 15 नवंबर तक शाम पांच बजे तक अटेर एवं भिण्ड का कलेक्ट्रेट कार्यालय भिण्ड, लहार का कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लहार, मेहगांव का कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मेहगांव एवं गोहद का कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गोहद में मतदान हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। सामग्री का वितरण स्थल पर भी कर्मियों को मतदान की सुविधा पर 16 नवंबर को सुबह सात बजे से दल रवानगी तक अटेर, भिण्ड, लहार, मेहगांव एवं गोहद का आईटीआई परिसर भिण्ड में संचालित रहेगा।