पांचों विधानसभा के अभ्यर्थियों के व्यय की जांच आज एवं 14 को

भिण्ड, 09 नवम्बर। विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, 12-मेहगांव एवं 13-गोहद के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी व्यय अनिविक्षण पुस्तिका में निहित प्रावधानों के अनुपालन में समस्त अभ्यर्थियों द्वारा अपना व्यय लेखा व्यय प्रेक्षक/ रिटर्निंग अधिकारी/ सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा टीम के समक्ष व्यय की जांच हेतु प्रस्तुत करने के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई थी। जिसके तहत प्रथम निरीक्षण छह नवंबर को किया जा चुका है।
निर्धारित तिथि अनुसार द्वितीय निरीक्षण 10 नवंबर को एवं तृतीय निरीक्षण 14 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर, 10-भिण्ड के व्यय की जांच जिला पेंशन कार्यालय प्रथम तल कलेक्ट्रेट भवन भिण्ड में, विधानसभा क्षेत्र 11-लहार के व्यय की जांच नगर पालिका परिषद लहार के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक की जाएगी एवं विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद के व्यय की जांच महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक की जाएगी। समस्त अभ्यर्थियों से स्वयं अथवा अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से उपरोक्तानुसार तिथियों में अपना व्यय लेखा प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।